दुकान की दीवार में सेंधमारी करने की कोशिश, चोरी करने असफल रहे बदमाश, दुकान संचालक ने पुलिस को दी सूचना

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ बस स्टैंड चौक के पास स्थित कपड़े की दुकान में चोरों ने पीछे की दीवार में सेंधमारी करने की कोशिश की. यहां दुकान में चोरी करने में चोर असफल रहे.
सुबह जब दुकान का संचालक गोविंद देवांगन पहुंचा तो पता चला कि दुकान के पीछे हिस्से में दीवार में सेंधमारी करने की कोशिश की गई है. मामले की सूचना दुकान संचालक ने नवागढ़ थाने में दी है, जिसके बाद पुलिस, पतासाजी कर रही है.
गोविंद कलेक्शन के संचालक गोविंद केशरवानी ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी मोबाईल शॉप की दुकान थी, वहां भी चोरी हुई थी और चोर भी पकड़े गए थे. इस बार कपड़े की दुकान पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया है. दीवार पर सेंधमारी करने की कोशिश की गई है.



error: Content is protected !!