बड़ी खबर : भाजपा सांसद का कुक गिरफ्तार, महिला का नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. भाजपा सांसद गुहाराम अजगले के निजी निवास के कुक को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुक दिलीप साहू पर महिला का नहाते वक्त मोबाइल बनाने का आरोप है. पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है और तफ्तीश कर रही है.
जांजगीर की शिवराम कालोनी में भाजपा सांसद गुहाराम अजगले का निजी निवास है. यहां दिलीप साहू कुक का काम करता है. पड़ोस की महिला का नहाते वक्त मोबाइल से कुक वीडियो बना रहा था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कुक को गिरफ्तार कर थाने लाई.



सिटी कोतवाली थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि आरोपी कुक को गिरफ्तार किया गया है. मामले में मोबाइल जब्त कर जांच की जार ही है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Big News : एनीकट को पार करते बहे युवक की 26 घण्टे बाद लाश मिली, SDRF और DDRF के रेस्क्यू में शव बरामद...

Related posts:

error: Content is protected !!