जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार में 50 हजार नगद, 30-35 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी समेत 15 से 20 लाख की चोरी हुई है. चोरी की सूचना के बाद डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है.
बाराद्वार के सम्राट चौक के पास राजकमल अग्रवाल के निवास में अज्ञात चोरों ने चोरी की है. परिवार के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे और देर रात अज्ञात चोर घर में घुसे और आलमारी में रखे नगद 50 हजार, सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. घर की छत पर जेवरात के डिब्बे मिले हैं. परिवार के मुताबिक, 15 से 20 लाख की चोरी हुई है.
चोरी की वारदात की सूचना के बाद बाराद्वार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया.
फिलहाल, अज्ञात चोरों का सुराग लगाने पुलिस टीम जुटी हुई है. आसपास घरों के सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.