1 जून 2021 से बंद होगी गूगल फोटोज़ पर निशुल्क अनलिमिटेड स्टोरेज की सुविधा

गूगल फोटोज़ ने हाई-क्वॉलिटी फोटो के लिए निःशुल्क अनलिमिटेड स्टोरेज सुविधा 1 जून 2021 से बंद करने की घोषणा की है. इसके बाद अपलोड होने वाले फोटो-वीडियो गूगल अकाउंट स्टोरेज पर दी गई 15 जीबी लिमिट में आएंगे, जबकि अभी ‘ओरिजिनल क्वॉलिटी’ तस्वीरें ही इसमें आती हैं.
हालांकि, 1 जून से पहले अपलोड की गईं तस्वीरें लिमिट से बाहर रहेंगी.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने NHM स्वास्थ्य कर्मियों का किया समर्थन, कहा,'सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं'

error: Content is protected !!