गूगल फोटोज़ ने हाई-क्वॉलिटी फोटो के लिए निःशुल्क अनलिमिटेड स्टोरेज सुविधा 1 जून 2021 से बंद करने की घोषणा की है. इसके बाद अपलोड होने वाले फोटो-वीडियो गूगल अकाउंट स्टोरेज पर दी गई 15 जीबी लिमिट में आएंगे, जबकि अभी ‘ओरिजिनल क्वॉलिटी’ तस्वीरें ही इसमें आती हैं.
हालांकि, 1 जून से पहले अपलोड की गईं तस्वीरें लिमिट से बाहर रहेंगी.