दीपावली और छठ पर्व के मौके पर ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने की अतिरिक्त यात्री गाड़ियां और अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था, पढ़िए…

रायपुर. दीपावली और छठ पर्व के मौके पर ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री गाड़ियां और अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की जा रही है. इसी के तहत दुर्ग-छपरा और दुर्ग-भोपाल स्पेशल ट्रेनों में 12 से 17 नवंबर तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.
वहीं, अमृतसर-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर का अमृतसर की बजाय मेरठ स्टेशन से शुरू होगी. यह ट्रेन अमृतसर से मेरठ के बीच रद्द रहेगी.
वहीं, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों को न केवल ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है, बल्कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों पर इस तरह के मामलों की निगरानी भी की जा रही है.
इसी का नतीजा है कि रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने एक किन्नर के पास से एक बच्चे को बरामद किया है. आरोपी किन्नर इस बच्चे को कोरबा से अगवा कर ओड़िशा ले जा रहा था.
रेलवे द्वारा छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग और पटना के बीच दो फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.



error: Content is protected !!