जेलीफिश के झुंड गोवा के बीचों पर देखे गए, दो दिनों में 90 से ज़्यादा लोगों को मारे डंक

जीवनरक्षक-एजेंसी दृष्टि मरीन ने बताया है कि गोवा के बीचों पर जेलीफिश के झुंड ने बीते 2 दिनों में 90 से ज़्यादा लोगों (बेदर्स) को डंक मारे, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई.
बागा-कलंगुट बीच पर इसके 55 से ज़्यादा, जबकि कैंडोलिम से सिंक्वेरियम स्ट्रेच पर 10 केस सामने आए, वहीं दक्षिण गोवा में 25 से ज़्यादा मामले सामने आए.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!