अमेरिका में उप राष्‍ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस के पति डग एमहाफ ने नौकरी छोड़ने का ऐलान किया, भारतीय मूल की है कमला हैरिस, पति ने इसलिए लिया ऐसा फैसला… पढ़िए…

अमेरिका में उप राष्‍ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस के पति डग एमहाफ अपनी पत्‍नी की मदद के लिए नौकरी छोड़ने का ऐलान किया है.
डग एमहाफ को अमेरिकी मीडिया में सेंकंड जेंटलमैन कहा जा रहा है. एमहाफ पेशे से वकील हैं. अगस्‍त में जब कमला हैरिस को उप राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार घोषित किया गया था, उसके कुछ दिन बाद ही डग ने छुट्टी ले ली थी और पत्‍नी की चुनावी कैंपेन में मदद करने लगे.
चुनावी कैंपेन में वह काफी एक्टिव नजर आए. हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत के बाद बाइडन और कमला हैरिस के साथ वे मंच पर नजर आए थे.
आपको बता दें कमला और एमहाफ की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी. वर्ष 2014 में दोनों ने विवाह कर लिया. एमहाफ, तलाकशुदा थे. उनके दो बच्चे हैं. वे अब भी साथ ही रहते हैं. कमला हैरिस, भारतीय मूल की है.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!