कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में दूसरी कंटेस्टेंट हैं मोहिता शर्मा. मोहिता शर्मा एक आईपीएस ऑफिसर हैं. हॉटसीट पर बैठने के बाद मोहिता का इंट्रोडक्शन वीडियो दिखाया गया.
इस वीडियो में मोहिता बताती हैं कि वह आईपीएस ऑफिसर हैं और 5 बार अटेम्प्ट करने के बाद वह आईपीएस बनीं. वीडियो के एंड में मोहिता बताती हैं कि वह सिर्फ अपने पति के लिए कौन बनेगा करोड़पति शो में आई हैं.
मोहिता ने बताया कि उनके पति काफी समय से केबीसी में आने का ट्राई कर रहे थे. मोहिता ने यह भी बताया कि उनके पति ने केबीसी जूनियर में भी ट्राई किया था, लेकिन हुआ नहीं.
बता दें कि मोहिता इस शो की दूसरी करोड़पति बनेंगी. मंगलवार को वह 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बनेंगी. शो का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें दिखाया गया है कि करोड़पति बनने के बाद मोहिता से 7 करोड़ का सवाल पूछा जाएगा.