प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लोंगेवाला चौकी पहुंचकर सैनिकों संग दिवाली मनाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दीवाली पर अपनों से दूर कहां रहूंगा।
आप भले बर्फिली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है। आपके चेहरों की रौनक देखकर मुझे भी अनेक गुना खुशी होती है।”









