क्राइम को कंट्रोल करने की बनी रणनीति, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली विभागीय समीक्षा बैठक… गृहमंत्री ने क्या-क्या निर्देश दिए… पढ़िए…

रायपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर समीक्षा बैठक करने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्वीकार किया कि कुछ जिलों में क्राइम बढ़ा है. उन्होंने गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों को पुलिस की कार्यप्रणाली में बदलाव के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि पुलिस को 24 घंटे का टाइमटेबल बनाकर काम करना चाहिए. अफसरों और जवानों को शाम के समय पेट्रोलिंग और फील्ड में रहने की जरूरत है.
गृहमंत्री ने स्टाफ की कमी की बात को भी माना है, लेकिन स्टाफ की कमी से अपराध बढ़ने की बात को नकारा है. उन्होंने बीट प्रभारी और सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा.
उन्होंने दूसरे राज्यों से धान का परिवहन रोकने के लिए छग के सभी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.



इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!