जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के रसेड़ा गांव में गली घूमते हुए 6 फ़ीट के मगरमच्छ को ग्रामीणों ने देखा तो उनके होश उड़ गए.
दहशत में आए ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी, लेकिन जब वह विभाग के कर्मचारियों के आने में देरी हुई तो ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया और गली में घूम रहे मगरमच्छ को पकड़ा. इसके बाद मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर रखा गया था.
वन विभाग की टीम जब गांव पहुंची तो मगरमच्छ को उनके हवाले किया गया. बाद में, पकड़े गए मगरमच्छ को कोटमीसोनार गांव के क्रोकोडायल पार्क में ले जाकर छोड़ा गया.