‘फॉरेस्ट मैन ऑफ इंडिया’ जादव पायंग की कहानी अमेरिकी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल हुई

‘फॉरेस्ट मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर असम के जादव पायंग (57) की कहानी अमेरिका के स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल की गई है.
ब्रिस्टल क्नैक्टिकट स्थित ग्रीन हिल्स स्कूल की अध्यापिका नवमी शर्मा के अनुसार, छात्र, पद्मश्री पायंग के बारे में पारिस्थित-विज्ञान में पढ़ रहे हैं. पायंग ने अकेले 550 एकड़ ज़मीन पर जंगल का विकास किया था.
1979 से अपने गांव में पौधे लगा रहे हैं पायंग.
छात्रों को पायंग पर आधारित 2 डॉक्यूमेंट्र भी दिखाई गईं.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!