ग्रामीण पहुंचे एसपी ऑफिस और अजाक्स थाना, पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने, रुपये मांगने का आरोप लगाया, शिकायत भी की, इन्हीं ग्रामीणों पर प्रधान आरक्षक और आरक्षक से मारपीट करने को लेकर हुई है एफआईआर

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में बलवा के मामले में जांच करने गए पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने, रुपये मांगने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है और मामले की शिकायत एसपी, अजाक्स थाने में की है. ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सिर पर चोट लगी है, लेकिन पुलिस एफआईआर नहीं कर रही है.
दूसरी ओर इसी मामले में प्रधान आरक्षक और आरक्षक से मारपीट के मामले में मुलमुला थाने में शिकायतकर्ता 7 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद और अन्य के ख़िलाफ़ जुर्म दर्ज किया जा चुका है.



पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द का कहना है कि ग्रामीणों ने शिकायत की है, इसकी जांच की जाएगी. डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!