पत्रकार होने की धमकी देकर वसूली करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार, 2 हजार लेने के बाद तीनों युवक और रकम के लिए कर रहे थे परेशान, थाने में शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने पत्रकार होने की धमकी देकर वसूली करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी सत्य ओमप्रकाश कश्यप, शुभम मिश्रा और रवि यादव, शिवरीनारायण के सेठीनगर के रहने वाले हैं.
दरअसल, शिवरीनारायण के वार्ड 1 के रहने वाले मुकेश दास मानिकपुरी ने थाने में शिकायत की थी कि बाढ़ में उसके घर को नुकसान हुआ था, जिसे वह बनवा रहा था. इस दौरान 3 युवक पहुंचे और पत्रकार होने की धमकी देते तीनों युवकों ने खबर चलाने की बात कही और 5 हजार की मांग की. इसके बाद शख्स ने 2 हजार दे दिए. इसके बाद बाकी रुपये के लिए तीनों युवक परेशान करने लगे.
इस तरह 23 अक्टूबर को मुकेश दास मानिकपुरी ने शिवरीनारायण थाने में 2 हजार वसूली करने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी सत्य ओमप्रकाश कश्यप, शुभम मिश्रा और रवि यादव को गिरफ्तार किया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : खैरझिटी गांव में 11वीं की छात्रा के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज, हसौद थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!