आईएएस-2015 के पहले और दूसरे टॉपर रहे टीना डाबी व पति अतहर ने दी तलाक की अर्ज़ी

आईएएस परीक्षा-2015 की टॉपर टीना डाबी और दूसरे स्थान पर रहे पति अतहर आमिर-उल-शफी खान ने जयपुर फैमिली कोर्ट में सहमति से तलाक की अर्ज़ी दी है.
दोनों ने अर्ज़ी में लिखा है कि वे अब साथ नहीं रह सकते और शादी को समाप्त घोषित किया जाए.
राजस्थान कैडर के अधिकारी टीना-अतहर ने 2018 में शादी की थी.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : टेमर गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा आयोजित, सरपंच चंद्रकुमार सोनी होंगे शामिल

error: Content is protected !!