विश्व बैक के प्रशिक्षकों ने दिया कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए राज्य स्रोत दल को ऑनलाइन प्रशिक्षण

रायपुर. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान अन्तर्गत विश्व बैंक के प्रशिक्षकों के सहयोग से 6 और 7 नवबंर को राज्य स्त्रोत दल का दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सतत साख प्रक्रिया के तहत कुपोषण और मृत्यु से बचने के लिये बीमारियों से बचाव और बच्चों एवं किशोरियों में खून की कमी, एनीमिया की रोकथाम विषय पर सदस्यों को बताया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पोषण अभियान के घटक सतत सीख प्रक्रिया के अंतर्गत राज्य स्त्रोत दल का गठन किया गया है। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, यूनिसेफ और संचालनालय के अधिकारी मौजूद थे।



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!