दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल, बाइक और मोबाइल जब्त, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 01/12/2020 को प्रार्थिया पीड़िता अपने परिजन के साथ थाना बाराद्वार उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश की कि 01/12/2020 के शाम 6:00 बजे जब वह बाराद्वार कपड़ा दुकान से काम करके अपने घर पैदल जा रही थी तो एक अज्ञात व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल से इसे लिफ्ट के बहाने कुछ दूर ले जाकर इसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 353/2020 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिह (रा.पु.से.) के द्वारा आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के दिशा-निर्देश व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर (रा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन पर अभियुक्त राजेश्वर प्रसाद यादव पिता स्व.भुलऊ राम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी रिस्दा से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया, जो अपराध करना स्वीकार किया। प्रार्थिया द्वारा अभियुक्त व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की शिनाख्तगी कार्यपालिक दण्डाधिकारी से कराई गई।
बाद में आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल तथा मोबाईल को जप्त कर आरोपी को विधिवत आज 03/12/2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।



error: Content is protected !!