विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के जन्मदिन के मौके पर जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरण किया गया

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला क्षेत्र के नरियरा गांव में डॉ. चरणदास महंत के जन्म दिवस पर राघवेन्द्र व्यास जिला महामंत्री कांग्रेस के नेतृत्व में महिलाओं को कम्बल वितरण किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता नंदकिशोर ब्यास के हाथों से भी महिलाओं को वितरण किया गया.
इस अवसर पर राघवेन्द्र व्यास इंटक नेता, सुकलाल धीवर, रवि निर्मलकर, दुर्गेश यादव, शुभम साहू, रामकुमार, निर्मल, सतीश तिवारी आशीष पांडेय, सुरेश माखन, मनहरण समेत भारी संख्या में उपस्थित थे.



अघोर विद्या बाल निकेतन के बच्चों के साथ केक काटा गया, मिष्ठान का भी वितरण
अघोर आश्राम पोड़ीदल्हा अकलतरा में राघवेन्द्र ब्यास इंटक नेता के नेतृत्व में विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त के जन्मदिन को केक काटकर मनाया गया. सर्वप्रथम आश्रम में डॉ. महत के दीघार्यु और खुशहाली के लिए पूजा-पाठ और प्रार्थना की गई. आश्रम के प्रमुख कपालिक बाबा की उपस्थिति में अघोर विद्या बाल निकेतन के बच्चों के साथ केक काटा गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया. अघोर विद्या बाल निकेतन हास्टल आश्रम के छात्रों के लिए भंडारा रखा गया.
इस अवसर पर राघवेन्द्र व्यास जिला महामंत्री कांग्रेस, सुकलाल धीवर, सतीश दिवाकर, शत्रुहन राठौर, शुभम साहू, जमुना नापित, चकोली पटेल , दिलीप सूर्यवंशी, आश्रम के शिष्यगण एवं आश्रम परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

error: Content is protected !!