छग विस अध्यक्ष के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के 66 वें जन्मदिन के अवसर पर चाम्पा नगर के वार्ड नं 01 व 02 तथा एस.एल.आर.एम सेंटर में जरूरतमंद लोगों को 122 कंबल का वितरण नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद राजेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद श्रीमती अंजलि देवांगन, पार्षद व जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, पार्षद टुक्कू केवन्ट, सुनील साधवानी द्वारा किया गया.
इस दौरान राजेश अग्रवाल ने कहा कि हम सब के आदर्श विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त का आज जन्मदिन है. वे राजनीति के माध्यम से लगातार गरीबों और जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा आगे आते रहे हैं. उनके जन्मदिन पर उनसे प्रेरणा लेकर आज चाम्पा में जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया गया. विस अध्यक्ष के मार्गदर्शन में आगे भी जरूरतमंदों की मदद के लिए हरसम्भव प्रयास किया जाएगा.



error: Content is protected !!