विधायक नारायण चन्देल के प्रयास से जांजगीर-चाम्पा विस क्षेत्र की 4 सड़कों का निर्माण शुरू, लोगों को मिलेगा लाभ

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल के सतत प्रयास एवं अनुशंसा से स्वीकृत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है, जिसमें जगमहन्त से भैसमुडी 134.00 लाख, अवरीद से चौराभाठा 80.40 लाख, अमोरा से मुड़पार 208.18 लाख एवम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मेन रोड से मुनुन्द मार्ग का नवीनीकरण 43.00 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ है. इस कार्य के लिए क्षेत्र व अंचल के नागरिकों ने विधायक नारायण चंदेल जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.



error: Content is protected !!