गोठान में पैरादान के साथ ली मनरेगा जन आंदोलन की शपथ, जागरूकता के साथ कोरोना से करें बचाव, मास्क पहने, हैंडवाश का करें उपयोग, बनाए रखे दो गज की दूरी

जांजगीर-चांपा. महात्मा गांधी नरेगा जन आंदोलन के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सतत रूप से अभियान जिले में चलाया जा रहा है। ऐसे मौके जहां पर लोग एकत्रित होते हैं वहां पर ग्रामीणजनों, मनरेगा मजदूरों, ग्रामीणों को शपथ दिलाकर सचेत किया जा रहा है। जिले में पैरादान दिवस के मौके पर गोठान में मनरेगा जन आंदोलन की शपथ जनप्रतिनिधियों, किसानों, ग्रामीणों, गोठान समिति सदस्यों को दिलाई गई।
जिले की गोठानों में आयोजित पैरादान दिवस के मौके पर जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत बिनौधा, कंवली, परसापाली, केकराभाठ,, जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत अमोरा, पचेड़ा, सुकली, धुरकोट, पुटपुरा, मुडपार खि, सक्ती जनपद पंचायत के नंदोरखुर्द, रेड़ा, बाराद्वार बस्ती, अकलतरा विकासखण्ड के कोटगढ़, रसेड़ा, पचरी सहित सभी जनपद पंचायतों में गोठान में मनरेगा शपथ का आयोजन किया गया।
शपथ लेते हुए जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, किसानों, गोठान समिति सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों ने मनरेगा जन आंदोलन से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने कहा। इस दौरान हमेशा मास्क, फेस कवर खासकर सार्वजनिक स्थलों पर लगाकर रखने की बात कही। वहीं एक-दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखने, हाथों को नियमित रूप से साबुन, हेंडवॉश एवं पानी से धोते रहने, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर कार्य करने की शपथ ली।
जागरूकता संदेशों का प्रसारण
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि मनरेगा जन आंदोलन के माध्यम से दीवाल लेखन, सूचना पटल के पिछले हिस्से पर जागरूकता संदेशों को लिखवाया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में कार्यस्थल पर कोविड 19 की शपथ भी दिलवाई जा रही है। अधिक से अधिक लोगों तक कोविड-19 के जागरूकता संदेशों को जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायतों में बनाए गए सोशल मीडिया के ग्रुप में भी भेजा जा रहा है।



error: Content is protected !!