नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम करण उर्फ भुरू रात्रे है, जो मुरलीडीह गांव का रहने वाला है. मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, 3 दिसम्बर की रात्रि पीड़िता नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुरलीडीह गांव के युवक करण उर्फ भुरू रात्रे द्वारा बहला-फुसलाकर घर में अकेली रहने पर जबरदस्ती दुष्कर्म किया. वह 1 माह लगातार दुष्कर्म कर रहा है.
मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 6 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया. मामले में 24 घण्टे के भीतर आज आरोपी युवक करण उर्फ भुरू रात्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.



error: Content is protected !!