जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय में कोविड कोर कमेटी की बैठक ली। उन्होंने कोविड-19 के कारण हुए मृत्यु की प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ सुरक्षा अभियान के तहत सर्वे में गंभीरता बरतें।
उन्होंने मृत्यु के प्रकरण जिसमें लक्षण छुपाने के कारण कोरोना जांच में विलंब हुआ हो, इन प्रकरणो में संबंधित क्षेत्र के सर्वे टीम व बीएमओ से जवाब मांगा जाएगा. लक्षण वाले मरीजों की जांच नहीं होने पर संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के तहत सर्वे करने वाले मितानिन व बीएमओ जवाबदेह होंगें।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के तहत किए जा रहे सर्वे में लक्षण वाले शत् प्रतिशत व्यक्तियों की सैंपल जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्षण छुपाना समाज व परिवार के लिए घातक हो सकता है। जांच में कोराना संक्रमित पाये जाने पर समुचित इलाज से मरीज स्वस्थ हो जाते है। कलेक्टर ने कोरोना वायरस वैक्सीन के स्टोरेज, सुरक्षा प्रबंध, परिवहन एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में एसपी श्रीमती पारुल माथुर, डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया, नायब तहसीलदार शेखर पटेल, डीपीएम सुश्री विभा टोप्पो, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र लहरे, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती पायल पांडे उपस्थित थे।