कचन्दा में होगी धान की खरीदी, जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में किसानों ने किया था भूख हड़ताल और चक्काजाम, हफ्ते भर तक हुआ था आंदोलन, देखिए विभाग द्वारा जारी आदेश…

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के कचन्दा गांव में धान खरीदी शुरू करने खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी किया है.
दरअसल, कचन्दा में धान खरीदी शुरू करने जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में किसानों ने हफ्ते भर तक आंदोलन किया था. किसानों ने भूख हड़ताल की थी, जिसके बाद चक्काजाम किया गया था.
इस दौरान विधायक केशव चन्द्रा ने मुख्यमंत्री से रायपुर जाकर समस्या बताने की बात कही थी, जिसके बाद अब कचन्दा में धान खरीदी केंद्र शुरू करने आदेश जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि 2 साल पहले कचन्दा में धान खरीदी में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई थी, जिसके बाद एफआईआर भी हुई थी और कचन्दा केंद्र को बंद के दिया गया था. इस साल किसानों ने धान खरीदी शुरू करने की मांग करते विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में आंदोलन किया था, जिसके बाद सरकार हरकत में आई और अब कचंदा में धान खरीदी केंद्र शुरू करने विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है.
इस मामले ने मीडिया में भी खूब तूल पकड़ा था. मीडिया के माध्यम से राजधानी तक किसान की समस्या और उनकी मांग पहुंची थी और किसानों के हित में सरकार ने आखिरकार फैसला लिया है.



error: Content is protected !!