जांजगीर-चाम्पा. जिले में पंचायत सचिव संघ ने कल 14 दिसम्बर से कामबंद और कलमबंद आंदोलन करने का एलान किया है. पंचायत सचिव से मारपीट के मामले में आरोपी ग्रामीणों की गिरफ्तारी 13 दिसम्बर तक गिरफ्तारी नहीं होने पर पंचायत सचिव संघ ने आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया था.
दरअसल, 7 दिसम्बर को अकलतरा क्षेत्र के किरारी पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए अधिकारियों की टीम जांच के लिए पहुंची थी. यहां गाली-गलौज करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही की पिटाई कर दी थी. अकलतरा पुलिस ने इस मामले में 7 ग्रामीणों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था.
पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र गहलोत का कहना है कि मारपीट करने वाले आरोपी ग्रामीणों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद अल्टीमेटम के तहत 14 दिसम्बर से कामबन्द और कलमबंद आंदोलन किया जाएगा.
आपको बता दें, किरारी गांव के पंच की शिकायत पर पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही के खिलाफ भी अकलतरा थाने में एससी-एसटी के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.