जांजगीर-चाम्पा. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश सोनी एवं जिला आयुक्त जितेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में श्रीमती सुमनलता यादव जिला संगठन आयुक्त गाइड विंग के द्वारा निःशक्त जनों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया.
वर्तमान परिस्थिति में कोरोना संक्रमण का प्रकोप एवं बढ़ती ठंड को देखते हुए श्रीमती यादव के द्वारा किया गया कार्य उनकी क्रियाशीलता एवं स्काउटिंग भावना को प्रदर्शित करता है. पूर्व में भी कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान, पोस्टर, पेस्टिंग आदि कार्य इनके द्वारा स्काउटिंग भावना के अनुरूप किया गया. स्काउट व्यक्ति में समर्पण सिखाता है.