जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा स्थित जैन मंदिर में चोरी की घटना से लोग आक्रोशित हैं और आज लोगों ने अकलतरा बन्द करके, धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन किया गया. दूसरी ओर बिलासपुर आईजी ने 10 हजार का ईनाम घोषित किया है. साथ ही, बिलासपुर एसपी ने भी जांच के लिए टीआई के नेतृत्व में एक अलग से टीम गठित की है. चोरों के सुराग बताने वाले को जैन समाज ने 51 हजार और जांजगीर-चाम्पा एसपी ने 5 हजार ईनाम घोषित किया है.
6 दिन बाद भी जैन मंदिर में चोरी का कोई सुराग नहीं मिला है, जिसके बाद जैन समाज और स्थानीय लोगों ने चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. अकलतरा के जैन मंदिर में हुई चोरी का मामला विधानसभा में भी विधायक सौरभ सिंह ने उठाया है.
दरअसल, 17 दिसम्बर की अकलतरा में जैन मंदिर में 3 मूर्ति, क्षत्र और दानपेटी के 2 लाख रुपये चोरी हुई है. चोरी करते बदमाश, सीसी टीवी कैमरे में कैद भी हुआ है. जैन मंदिर में चोरी के बाद सुराग नहीं लगने से लोगों में खासी नाराजगी है और लोग, आंदोलन कर रहे हैं. जांजगीर के कलेक्टोरेट का भी घेराव किया जा चुका है और अकलतरा में मौन जुलूस भी निकाला जा चुका है.