जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव का देसी अंदाज एक बार फिर देखने को मिला. चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़ेकोट गांव में आयोजित गौरी-गौरा विवाह की बारात में विधायक शामिल हुए और मांदर की थाप के साथ खूब झूमे. यहां विधायक के साथ गौरी-गौरा बारात में ग्रामीण भी झूमते नजर आए. इससे पहले विधायक रामकुमार यादव, हारमोनियम के साथ रामायण गान करते नजर आए थे.
आपको बता दें, ग्रामीण क्षेत्रों में गौरी-गौरा विवाह आयोजित किया जाता है, यह पुरानी परंपरा है, जिसे लोग निभाते आ रहे हैं. बड़ेकोट गांव में गौरी-गौरा विवाह के बाद बारात निकली, जिसमें चन्द्रपुर विधायक शामिल हुए और एक बार फिर उनका देसी अंदाज भी नजर आया.
विधायक ने की पूजा-अर्चना
गौरी-गौरा विवाह कार्यक्रम में पहुंचे विधायक रामकुमार यादव ने सबसे पहले गौरी-गौरा की पूजा-अर्चना की. इस दौरान सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष व मालखरौदा सरपंच जितेंद्र बहादुर सिंह समेत ग्रामीण मौजूद थे. यहां जितेंद्र बहादुर सिंह ने भी विधायक के साथ ताल देते हुए झांझ बजाया. विधायक के पहुंचने से ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा और विधायक का देसी अंदाज देखकर ग्रामीण भी उनके कायल हो गए.