मारपीट कर युवक की हत्या करने का आरोप, परिजन ने SP से की है शिकायत, 25 दिन बाद भी जांच में नहीं आई तेजी, एसपी ने टीआई को जांच में तेजी लाने के दिए निर्देश

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार में युवक दिलीप बंजारे की मारपीट कर हत्या करने का आरोप परिजन ने लगाया है और मामले की शिकायत एसपी से की है. परिजन ने 2 दिसम्बर को शिकायत की थी, लेकिन बाराद्वार पुलिस की जांच सुस्त गति से चल रही है.
मामले को एसपी पारुल माथुर के संज्ञान में लाने पर उन्होंने टीआई को जांच, तेजी से करने के लिए निर्देशित किया है. मोबाइल कॉल डिटेल्स भी निकलवाने के लिए कहा है.

शिकायत में परिजन ने बताया है कि सक्ती थाना क्षेत्र के हरदी-सिल्ली गांव के युवक दिलीप बंजारे का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था. 25 नवम्बर को युवक को युवती ने जांजगीर बुलाया और यहां से दोनों बाराद्वार पहुंचे. बाराद्वार के रेलवे स्टेशन में ही रात रुके थे.
इस बीच 26 नवम्बर की सुबह रेलवे स्टेशन के फर्श पर घायल अवस्था में युवक दिलीप बंजारे मिला, उसके सिर पर गम्भीर चोट के निशान थे. स्थानीय किसी व्यक्ति ने डायल 112 को फोन कर बुलाया. इसके बाद 108 एम्बुलेंस से घायल युवक दिलीप को सक्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे गंभीर हालत में जांजगीर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया.
परिजन ने कहा है कि रेलवे स्टेशन की दीवार और फर्श पर खून के निशान है, शिकायत पर पुलिस ने मौके पर जाकर गम्भीरता से जांच नहीं की है.
युवक के सिर पर गम्भीर चोट लगी थी. इस मामले में परिजन ने एसपी और बाराद्वार थाने में 2 दिसम्बर को लिखित शिकायत की थी, लेकिन अभी तक गम्भीर मामले में जांच नहीं हो सकी है. संज्ञान में लाने पर एसपी पारुल माथुर ने जांच की बात कही है और बाराद्वार टीआई को जांच में तेजी लाने निर्देशित किया है.



error: Content is protected !!