जांजगीर-बलौदा. बलौदा क्षेत्र के भिलाई गांव में शिक्षक के किराए के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया और ताला तोड़कर 70 हजार नगद, सोने-चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी समेत पौने 2 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
शिक्षक श्रीकांत भारद्वाज, परिवार के साथ कटघोरा गए थे. इस बीच मकान सूना था और चोरों ने हाथ साफ कर दिया. क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना होने से पुलिस की गश्त की पोल भी खुल गई है और चोर, लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.
सूचना के बाद डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और चोरों का सुराग लगाने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक चोरों का कोई पता नहीं चला है. पुलिस द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी चोरों की पतासाजी में जुटी हुई है.
बलौदा थाने के टीआई विनोद मंडावी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद पुलिस की तफ्तीश जारी है और चोरों का सुराग लगाने पुलिस की टीम जुटी हुई है.