सड़क किनारे बैठे 2 लोगों को बाइक ने टक्कर मारी, एक युवक की मौत, दूसरा युवक गम्भीर घायल, बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के पिपरसत्ती गांव में सड़क किनारे बैठे 2 युवकों को बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक को बिलासपुर रेफर किया गया है.
दोनों युवक मप्र के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं, जो टॉवर केबल बिछाने का काम करते थे. हादसे के बाद चालक, बाइक को मौके पर छोड़कर भाग गया. मामले में अकलतरा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है.

अकलतरा थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि मृतक युवक का नाम चंद्रभान केसकर था और घायल युवक का नाम बलबीर केसकर है. दोनों मप्र के शिवपुरी जिले के हैं.
घटनास्थल पर बाइक क्रमांक 11 एएस 8255 मिली है, जिसके बाद बाइक चालक की खोजबीन की जा रही है. मामले में आरोपी बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.



error: Content is protected !!