जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई आरपी बघेल को एसपी पारुल माथुर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है. ट्रक से एक्सीडेंट के मामले में एफआईआर के बाद कोर्ट में चालान जल्दी पेश करने के एवज में रकम ली थी, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई की है.
दरअसल, 12 सितम्बर 2020 को ट्रक की टक्कर से एक बच्ची घायल हो गई थी. इसके बाद ड्राइवर ने सिटी कोतवाली थाने में गाड़ी लाकर खड़ी कर दी. बाद में, 4 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद 23 जनवरी 2021 को घटनाकारित गाड़ी की जब्ती कार्रवाई की गई.
मामले का चालान कोर्ट में जल्दी पेश करने को लेकर एएसआई आरपी बघेल ने ट्रक संचालक से रकम ली थी. इस मामले के सामने आने के बाद एसपी ने एएसआई आरपी बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है.