



रायपुर. छग विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के महामंत्री, जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल, आज 20 जनवरी दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे रायगढ़ जिला भाजपा कार्यालय में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ 22 जनवरी दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन एवं प्रदर्शन कार्यक्रम के संदर्भ में रायगढ़ जिला में दोपहर 12 बजे प्रेस वार्ता लेकर इस बड़े आंदोलन के संदर्भ में बातचीत करेंगे.
इस मौके पर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती गोमती साय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे.



