अम्बिकापुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी नारायण चंदेल ने आज सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर में जिला पदाधिकारियों, सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा के जिलाध्यक्षों का बैठक ली और कार्यक्रम को संबोधित किया.
यहां पत्रकारों से भी चर्चा की और राज्य की कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीति को लेकर कहा कि भाजपा लगातार किसानों के मुद्दे पर सदन से सड़क की लड़ाई लड़ रही है और विधानसभा स्तर पर छग के सभी 90 जगहों पर धरना प्रदर्शन किया गया. अब 22 जनवरी को जिला मुख्यालयों में वृहद स्तर पर धरना दिया जाएगा.
इससे पहले श्री चन्देल, सरगुजा संभाग के कई जिलों के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ले चुके हैं.