केसीसी लोन में गड़बड़ी का मामला, किसानों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा, एफआईआर दर्ज करने की कर रहे हैं मांग

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में किसानों का अनिश्चचितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. डभरा क्षेत्र के धुरकोट समिति में 50 लाख रुपये से अधिक के केसीसी लोन में गड़बड़ी के मामले में समिति प्रभारी और अन्य दोषी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर डटे हुए हैं. किसानों के धरना आंदोलन को कृषक चेतना मंच ने भी समर्थन दिया है.
किसानों का साफ कहना है कि मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए. जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है. किसानों का कहना है कि केसीसी लोन में 50 लाख से अधिक की गड़बड़ी की शिकायत कलेक्टर से लेकर मंत्री तक हुई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब जाकर उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
आपको बता दें, केसीसी लोन की जांच में गड़बड़ी उजागर हुई है, फिर भी अफसर कार्रवाई करने बच रहे हैं और भ्रष्टाचार करने वाले को संरक्षण दिया जा रहा है.



error: Content is protected !!