मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर पहुंचकर 1082.46 करोड़ के 1245 कार्यों की दी सौगात, 1051 हितग्राही हुए योजनाओं से लाभान्वित, किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल

जांजगीर-चाम्पा. हाईस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. यहां सीएम ने 1245 विभिन्न कार्यों की सौगात दी। सम्मेलन में उन्होंने जिले के 1051 हितग्राहियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया.
262.108 करोड़ रुपए के 419 कार्यों का लोकार्पण और 820.938 करोड़ रुपए के 836 कार्यों का भूमिपूजन –
जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में वृहद किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा
262.108 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 419 कार्याे का लोकार्पण और 820.938 करोड़ रूपए के 836 विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन किया गया।
आज मुख्यमंत्री के करकमलों से जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया, उनमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 13.855 करोड़ रूपये के 18 कार्य, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 1.62 करोड़ रूपयें की लागत एक कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना – 12.431 करोड़ रूपयें के 26 कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 2.9 करोड़ रूपयें के 02 कार्य, आयुर्वेद विभाग 27 लाख रूपयें की लागत के कार्य, गृह निर्माण मंडल के 5.15 करोड़ रूपये के चार कार्य लोक निर्माण विभाग के 200 करोड रूपये के 24 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 3.26 करोड़ रूपयें के 08 कार्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 22.51 करोड़ रूपयें के 334 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. इसी प्रकार आज जिन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया.



error: Content is protected !!