डोंगरगढ़ में कराते स्पर्धा : जिले के खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, एक खिलाड़ी को गोल्ड तो 6 खिलाड़ियों को मिला सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

जांजगीर-चाम्पा. जिले के 8 कराते खिलाड़ी डोंगरगढ़ में आयोजित कराते स्पर्धा में शामिल हुए, जिसमें 1 बालिका ने गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है, वहीं 6 खिलाड़ियों को भी सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिला है. इस तरह जांजगीर के बालक-बालिका कराते खिलाड़ियों ने परचम लहराया है.
दरअसल, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में दो दिवसीय कराते स्पर्धा आयोजित हुई. इसमें जांजगीर से 6 बालिका और 2 बालक ने स्पर्धा में शिरकत की और गोल्ड, सिल्वर मेडल हासिल किया.
कराते प्रशिक्षक वरुण पांडेय ने कहा है कि जिले के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर कराते में अपनी पहचान बना रहे हैं. बालकाओं के लिए कराते, सेल्फ डिफेंस में बड़ी मददगार है, जिससे बालिका भी कराते में शामिल हो रही हैं.



error: Content is protected !!