हसौद के ब्लॉक अध्यक्ष बने कुशल कश्यप, वरिष्ठ नेताओं को दिया धन्यवाद, कहा, ‘संगठन के निर्देशों और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में सभी को साथ लेकर किया जाएगा काम’

जांजगीर-चाम्पा. जिले के हसौद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का दायित्व कांग्रेस संगठन ने कुशल कश्यप को दिया है. ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद कुशल कश्यप ने वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि संगठन के निर्देशों और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा.
श्री कश्यप ने कहा कि संगठन ने जो भरोसा जताया है, उस पर वे हरसम्भव खरा उतरने की कोशिश करेंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी.
उन्होंने कहा कि छग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बेहतर काम कर रही है और 2 साल में कांग्रेस सरकार ने साबित किया है कि यह गरीबों, किसानों की हितैषी सरकार है.
श्री कश्यप ने कहा कि छग में जो योजना कांग्रेस सरकार ने बनाई है, उससे लोगों को चौतरफा लाभ हो रहा है और सभी योजनाएं, विकासपरक है. कांग्रेस सरकार ने योजनाओं को विशेष क्रियान्वयन किया है, जिससे हितग्राहियों को सीधा लाभ मिला है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. इस कार्य में सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लिया जाएगा.



error: Content is protected !!