विधायक नारायण चंदेल ने ग्राम कनई में 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड का किया भूमिपूजन, ग्राम में पहुंचने पर हुआ आत्मीय स्वागत

जांजगीर-चाम्पा. ग्राम कनई में छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। 10.00 लाख रूपये की लागत से इस सी.सी. रोड का निर्माण कार्य होगा। विधायक श्री चंदेल ने इसका विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर श्रीफल तोड़कर भूमिपूजन किया। विधायक श्री चंदेल ने इस अवसर पर आम नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास के मामले पर यह क्षेत्र अधूरा नहीं रहेगा। ग्राम कनई पहुंचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित गांव वालों ने अपने सक्रिय जनप्रतिनिधि विधायक नारायण चंदेल का आतिषबाजी व फूलमालाओं के साथ गर्मजोषी से आत्मिय स्वागत किया।
विधायक श्री चंदेल ने आगामी दिनों में और अनेक निर्माण कार्य कराये जाने हेतु आष्वस्थ किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, ग्राम के सरपंच कलेष कुमार फारेष, पं. उमाषंकर तिवारी, धाजाराम साहू, पंच महेन्द्र कष्यप, गंगाधर भवानी, षिव कुमार, जगन्नाथ कष्यप, छोटेलाल कष्यप, अजय फारेष, भुरूवाराम, सोहनलाल, ष्याम लाल, भरत राम, सजन, भुजबल यादवदेवेन्द्र कुमार, मोहन लाल, करन भवानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।



error: Content is protected !!