जांजगीर-चाम्पा. छग विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने आज ग्राम चौराभाठा में 10 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया.
इस अवसर पर विधायक नारायण चन्देल ने कहा कि सामुदायिक भवन के बनने से इसका लाभ अब ग्रामीणों को मिलेगा. गांव के सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन इस सामुदायिक भवन हो सकेगा. उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और आगे भी गांवों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
इस अवसर पर नवागढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश कश्यप, खम्हन तिवारी, शिव गोपाल कश्यप, नरेन्द्र कौशिक, निरंजन कोसले, सरपंच रवि कुमार घसिया, सतीश शर्मा, बड़ी संख्या में ग्राम एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.