जांजगीर-चाम्पा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर चांपा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल आज ग्राम गौद में नव वर्ष मिलन समारोह में शामिल हुए. यहां पर उपस्थित लोगों को इस अवसर पर विधायक श्री चन्देल ने संबोधित किया तथा नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल ग्राम गौद के सरपंच श्रीमती सोनम सिंह, भोलेश्याम सिंह, केशव सिंह, श्रीमती सुनीता सिंह, हरदी सरपंच गौरव सिंह, केवा सरपंच राकेश यादव, धारासिव सरपंच, पीथमपुर सरपंच रोहणी साहू, भादा सरपंच दिलीप यादव, डाकवर बरेठ, हरनारायण सूर्यवंशी, अकलतरी सरपंच अश्वनी कश्यप, भैसमुडी सरपंच महेश कुमार सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित रहे.
इस अवसर पर विधायक नारायण चंदेल ने 10 लाख रुपये सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए घोषणा की, जिसका सभी लोगों के करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया.