जांजगीर-चाम्पा. नवनियुक्त पामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर ने शपथ ली. इस दौरान लोकसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन मौजूद थे.
यहां क्षेत्र के करीब 20 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली, जिनका ब्लॉक अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर ने माला पहनाकर स्वागत किया.
शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर ने पामगढ़ विस में कांग्रेस की जीत दर्ज करने सभी कार्यकताओं और पदाधिकारियों को साथ लेकर चलने की बात कही. साथ ही, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की योजनाओं को गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.
इस मौके पर लव तिवारी, राजेन्द्र गुप्ता, अजय दिव्य, सन्नी यादव, शिखर कौशिक, गुलजारी साहू, नवीन सोनी समेत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.