जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर जनपद क्षेत्र के आमाकोनी गांव में जिला पंचायत की सदस्य इंद्रा राजेश लहरे ने सार्वजनिक शौचालय निर्माण का भूमिपूजन किया. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और श्रीफल तोड़कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया. इस दौरान ग्राम पंचायत आमाकोनी के युवा सरपंच परदेशी खूंटे मौजूद थे.
इस दौरान जिला पंचायत की सदस्य इंद्रा राजेश लहरे ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय के निर्माण से ग्रामीणों को सुविधा होगी. इसके निर्माण से महिलाओं को अधिक सुविधा मिलेगी. साथ ही, स्वच्छता की दिशा में यह सार्थक कार्य होगा. सार्वजिनिक शौचालय के निर्माण के भूमिपूजन होने पर ग्रामीणों में भी खुशी है.