संगठन ने भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने हर सम्भव कोशिश करूंगा : लहरे, भाजपा अजा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार

जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सन्तोष लहरे ने कहा है कि संगठन ने जो भरोसा जताया है, उस पर वे खरा उतरने हर सम्भव कोशिश करेंगे. उन्होंने बड़ा दायित्व देने के लिए संगठन के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है.
पामगढ़ निवासी अजा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संतोष लहरे ने कहा कि पार्टी से जो भी निर्देश जारी होगा, उसके अनुरूप सभी के साथ मिलकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस तरह पार्टी को मजबूती देने के लिए जोरशोर से काम किया जाएगा. सभी के सहयोग और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन के साथ काम किया जाएगा और संगठन को मजबूती दी जाएगी.



error: Content is protected !!