जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के कोसा पंचायत में लाइटिंग कार्य में भारी गड़बड़ी सामने आई है और भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी गई हैं. कोसा पंचायत में एक भी लाइट नहीं लगी है और सचिव कृष्ण कुमार अनन्त ने 7 लाख 95 हजार रुपये आहरण कर लिया है.
हमारी टीम ने कोसा गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बात की तो गांव में एक भी लाइट नहीं लगने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है. एक ही मद की राशि को बंदरबाट करने के लिए 17 अलग-अलग कार्य बताकर राशि को आहरण किया गया है, जबकि कोसा गांव में लाइटिंग का कोई कार्य नहीं हुआ है. कागजों में कार्य होना बताकर एक इलेक्ट्रिकल दुकान का बिल लगाकर राशि आहरण कर लिया गया है. इस मामले की शिकायत कलेक्टर से भी की गई है.
मामले में पामगढ़ जनपद सीईओ की भूमिका भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि लाइटिंग कार्य की कोई मॉनिटरिंग नहीं की गई और लाइटिंग कार्य नहीं होने के बाद भी 7 लाख 95 हजार रुपये का भुगतान हो गया है.
मामले के तूल पकड़ने के बाद पामगढ़ जनपद के सीईओ एलके कौशिक ने कहा है कि जांच टीम बन गई है और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी ओर पामगढ़ एसडीएम अनुपम तिवारी ने जनपद सीईओ को जांच कर कार्रवाई करने निर्देशित किया है और कहा है कि यह गंभीर मामला है. कार्य नहीं होने के बाद भी 7 लाख 95 हजार रुपये का आहरण कर लेना, बड़ी गड़बड़ी है.
अब देखना होगा, इस बड़े भ्रष्टाचार के मामले में क्या कार्रवाई होती है ?