जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में शहादत दिवस के दिन राष्ट्रपिता माहत्मा गाँधी के निर्वाण दिवस (शहीद दिवस) पर महात्मा गाँधी के तैल्य चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
विद्यालय के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल ने बताया की 30 जनवरी, सन 1948 ई को सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता गांधी की हत्या नाथूराम गोड़से नामक व्यक्ति ने प्रार्थना सभा के दौरान कर दी थी, तभी से इस दिन देश और दुनिया में लोग बापू को श्रद्धांजलि देकर और प्रार्थनाओं में उन्हें याद करते हैं तथा उनके जीवन के महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला.
विद्यालय में उपस्थित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ व अन्य स्टाफ ने 2 मिनट का मौन धारण कर व बापू जी के प्रिय भजन ‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड पराई जाणे रे,’’ गाकर शहीदों को नमन किया और अपने श्रध्दा सुमन अर्पित किया.
यह कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह और डायरेक्टर आलोक अग्रवाल के निर्देश व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ.
इस अवसर पर एकेडमिक से शान्तनु जाना, संत दास, भिष्मिता साहू, भारती यादव व सुनीता सिंग तथा एडमिन से प्रीतिबाला सिंह, गार्गी सरकार, सनत कुमार, भानु प्रताप व दिनेश मिरी उपस्थिति थे तथा डी स्टाफ़ से अनिता, संगीता, द्वारका व रामकुमार की उपस्थिति रही.