शतक लगाने के बाद क्रुणाल की आंखों से छलके आंसू, बोले- यह आपको समर्पित

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 की सीरीज में भले ही क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को मौका नहीं मिला हो. लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने एक दिन पहले ही विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में त्रिपुरा के खिलाफ 97 गेंद पर 127 रन की पारी खेली. यह लिस्ट-ए मैच में उनका पहला शतक था. वो भी 63वें मैच में. 29 साल के क्रुणाल ने पहले मुकाबले में भी गोवा के खिलाफ 71 रन की शानदार पारी खेली थी. यानी दो मैच में क्रुणाल 200 से अधिक रन बना चुके हैं. इस पारी को लेकर क्रुणाल बहुत भावुक हैं. उन्होंने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और अपने पिता हिमांशु पंड्या (Himanshu Pandya) को याद किया.
 
इस ऑलराउंडर ने आगे लिखा कि पिछले महीने जब मैंने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में 76 रन बनाए थे तो मेरी उनसे क्रिकेट को लेकर बात हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि बेटा तुम्हारा वक्त बस अब शुरू हुआ है. ये मेरे पिताजी के आखिरी शब्द थे. मैं तब पिता के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर बहुत खुश हुआ था. लेकिन आज मेरे लिए उनके विजन को देखकर हैरान हूं.



error: Content is protected !!