रक्तदान शिविर आयोजित, स्काउट गाइड का भी रहा योगदान

जांजगीर-चाम्पा. स्वयं सेवी संस्था द्वारा मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में किया गया. शिविर में लगभग 150 लोगों ने रक्त ग्रुप की जांच कराई एवं 70 लोगों ने रक्तदान भी किया. शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र के साथ ही साथ हेलमेट का भी वितरण किया गया. जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) मोहनलाल कौशिक, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) सुमन लता यादव, हेमन्त यादव ( प्राचार्य लोहर्सी ) के द्वारा फल वितरण किया गया. साथ ही, स्काउट/गाइड के रोवर राकेश दिव्य के द्वारा रक्तदान व रोवर क्रू सिबोध नारंग, नन्द किशोर, अभिषेक लहरे, विकास अंचल आदि के द्वारा सेवा प्रदान किया गया.



error: Content is protected !!