चेन्नई टेस्ट में हाथ से बल्ला छूटने के कारण रन-आउट हुए चेतेश्वर पुजारा

भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन की छठी गेंद पर भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा रन-आउट हो गए। 33-वर्षीय पुजारा ने शॉर्ट लेग के फील्डर के पास गेंद फ्लिक की जिसने तुरंत गेंद विकेटकीपर के पास वापस फेंक दी। क्रीज़ में वापस पहुंचने की कोशिश के दौरान पुजारा के हाथ से बल्ला छूट गया।



error: Content is protected !!