ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौत, बोलेरो ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार थाना क्षेत्र के जेठा गांव में तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बोलेरो का पासिंग नम्बर बिहार का है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है. दुर्घटना में बोलेरो ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर को भी चोट आई है. बोलेरो ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है.

बाराद्वार टीआई देवेश राठौर ने बताया कि दुर्घटना के बाद बोलेरो में सवार 3 लोग, ट्रक में गाड़ी में दबे हुए थे. तीनों के शव को निकाल लिया गया है.



एक मृतक है इंजीनियर, जशपुर का था रहने वाला
जेठा के पास हुए हादसे में 3 मृतकों में से 1 मृतक इंजीनियर है और जशपुर का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, ये लोग बिलासपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह बड़ा हादसा हो गया. हादसे के बाद बोलेरो में ही तीनों मृतकों की डेडबॉडी फंसी रही है, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

error: Content is protected !!